RSS Dharuhera : यहां के सेक्टर छह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने दीपावली दीपोत्सव का आयोजन समाज के सहयोग से मनाया। जिसमे समाज के प्रत्येक वर्ग ने अखंड भारत के मानचित्र को दीपो से सुसज्जित किया ।
दीपोत्सव का शुभारंभ जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख, रेवाड़ी देवेद् व धारूहेड़ा नगर कार्यवाह राजेश ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर समाज से आई हुई मातृशक्तियों ने अखंड भारत पर दीपक प्रज्वलित करके कार्यक्रम को दिव्यता प्रदान की।RSS Dharuhera
देवेन्द्र सिंह का बौद्विक रहा। जिसमे उन्होंने दीपावली के महत्व को समझाकर भगवान श्री रामचंद्र के जीवन पर प्रकाश डाला। भगवान श्री राम ने मानव जीवन में अनेक विषम परिस्थितयो में भी धर्म का ही अनुसरण करते हुए सभी विषम परिस्तियों पर विजय प्राप्त की और अधर्मियों के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न करते हुए दृढ़ता पूर्वक अधर्मियों का सामना किया और उन्हें परास्त किया।RSS Dharuhera

परंतु अधर्मियों को परास्त करने के लिए भी उन्होंने जन सामान्य को ही संघठित किया और उसी संघठन की एकता की शक्ति से ये कार्य सम्पन्न हुआ।
और इस प्रकार श्री मान देवेन्द्र जी ने हिन्दू समाज के प्रत्येक वर्ग को श्री राम से प्रेरणा लेने का आवाह्न किया और हिन्दू समाज के प्रत्येक वर्ग को संघठित होकर आताताइयों का दृढ़ता पूर्वक सामना करने का अनुरोध किया।RSS Dharuhera
उन्होंने बताया कि हम सभी अपने बच्चों को श्री राम और कृष्ण की जीवनी का ज्ञान अवश्य कराये जिससे आने वाली पीढ़ी भी अपने धर्म का ज्ञान अर्जित करके धर्म की रक्षा करें और संस्कारी बने।RSS Dharuhera

इस कार्यक्रम को व्यवस्थित रखने के लिए धारूहेड़ा नगर के स्वयंसेवको ने तत्परता से कार्य किया साथ ही समाज का सहयोग प्राप्त हुआ।RSS Dharuhera

















