मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन को EOBO पुरस्कार मिला

On: July 21, 2023 8:13 PM
Follow Us:

हरियाणा: दिन हो रात.. हर दिन समाज सेवा में कार्यरत रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन किसी परिचय का मोहताज नही है। यही कारण में समाज में इस क्लब की अलग ही छवि बनी हुई है।

क्लब को मिला ईओबीओ अवार्ड

रोटरी क्लब ऑफ रेवाडी मेन की पहली क्लब असेंबली होटल इंपीरियल में आयोजित की गई जिसमें ईओबीओ अवार्ड प्राप्त करने पर अभिनंदन किया गया। सदस्यों की ताकत दोगुनी करने के लिए रेवाडी मेन को यह पुरस्कार दिया गया है। यह पुरस्कार क्लब अध्यक्ष ज्योति अदलखा, डॉ. नवीन अदलखा, जेपी चौहान और रुचि चौहान ने प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें  Govt Subsidy: इन जिलों के किसानों के लिए खुशखबरी, गोदाम बनाने के लिए सरकार देगी बंपर सब्सिडी

CLUB ASSEMBLY

रेवाडी में 128 क्लब कार्यरत

जिले के 128 क्लबों में से आरसी रेवाड़ी मेन एकमात्र क्लब है जिसे यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिला है। दिल्ली में इंस्टालेशन समारोह के दौरान डिस्ट्रिक्ट गवर्नर जीतेंद्र गुप्ता ने अध्यक्ष ज्योति अदलखा, सचिव नेहा शर्मा, डिस्ट्रिक्ट चेयर एडमिनिस्ट्रेशन डॉ. नवीन अदलखा और असिस्टेंट गवर्नर जेपी चौहान के प्रयासों की सराहना की।

सुबह से मिल रही बधाईयां

प्रथम क्लब असेंबली के दौरान अध्यक्ष हरीश मेहंदीरत्ता और सचिव मनीष अरोड़ा ने क्लब के सभी सदस्यों को पूरे वर्ष उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने क्लब के लिए योगदान देने वाले अरुण गुप्ता, डॉ. नवीन अदलखा, रुचि चौहान, डॉ. डिंपल गुप्ता, महेंद्र छाबड़ा, दलीप कुमार, नरेंद्र गुगनानी, मनीष अरोड़ा, अनुकूल शर्मा को सम्मान चिन्ह दिए। उन्होंने नवनिर्वाचित अध्यक्ष ज्योति अदलखा और नवनिर्वाचित सचिव नेहा शर्मा को कॉलर थमाया।

यह भी पढ़ें  रेवाड़ी आज इन कालोनियों में ​बिजली रहेगी गुल, जानिए क्यों ?
क्लब के इतिहास का किया गुणगान

इस सभा के दौरान नए सदस्यों को बधाई दी गई और क्लब के इतिहास के बारे में बताया गया। मंच संचालन अरुण गुप्ता ने सफलतापूर्वक किया। क्लब में नवनियुक्त सदस्यों में निधि गौतम, अंजू सचदेवा, डॉ. सुमन यादव, अनीता यादव, जितेंद्र सैनी, अंजू यादव, डॉ. रितु गोयल, सोनिया सलूजा, अरविंद यादव, कीर्ति भाटिया, शारदा यादव, लतिका गाबा, मनीष गोयल, राहुल जैन शामिल हैं।IGU Rewari: राष्ट्रीय एकता शिविर में सभी स्वयंसेवकों में भरा जोश और उत्साह

यह भी पढ़ें  Pension news: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन पर बड़ा अपडेट! अब हुआ ये बड़ा ऐलान

सभा में सुषमा गुप्ता, रुचि चौहान, आरती अरोड़ा, दलीप कुमार, नेहा शर्मा, रोजी मेहंदीरत्ता, नरेश सलूजा, आयुर्धा सैनी मौजूद रहीं। अध्यक्ष ने क्लब के लिए और सदस्य लाने के लिए सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। नेहा शर्मा ने बताया कि रोटरी क्लब जिले का एकमात्र ऐसा क्लब है, जिसके बोर्ड में सभी पद महिलाएं हैं, जो महिला सशक्तिकरण का आदर्श उदाहरण है।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now