Robbery: भिवाड़ी के सेंट्रल मार्केट के पास स्थित कमलेश ज्वेलर्स पर शुक्रवर देर शाम कार पर सवार होकर आए करीब 5 बदमाश ज्वेलर्स की दुकान पर डकैती की वारदात को अंजाम देने के लिए घुस गए तथा दनादन फायरिंग कर दी।
मदद करने के बजाय रील बनाते रहे लोग
सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोगों इस वारदात को कानून व्यवस्था से जोड़कर ताने मार रहे है। Robbery
ज्वेलरी शॉप के बाहर खड़े होकर रील बना रहे हैं। वहीं कुछ लोग पुलिस के आने में देरी पर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अगर ये युवक रील बनाने की बजाय दुकान के अंदर मदद करने पहुंच जाते तो शायद बदमाश पकड़े जाते। लेकिन ऐसा नहीं किया।
डकैतो ने पहले गार्ड को पीता: लूट करने आए बदमाशों ने पहले दुकान के बाहर खड़े गार्ड के सिर पर वार किया । इतना ही नहीं व गार्ड को धकलते हुए दुकान मे ले गया।Robbery
वहीं बदमाशों ने दुकान में घुसते ही सभी को बंधक बनाने का प्रयास किया। लेकिन दुकान में मौजूद लोगों ने हमलावरों के साथ हाथापाई की। इसी बीच बदमाशों ने फायरिंग की और हथियार के बट से लोगो पर हमला कर दिया।
SP ने बनाई टीम
शाम करीब 7:30 बजे कमलेश ज्वेलर्स की दुकान पर 5 बदमाश एक स्विफ्ट गाड़ी में सवार होकर आए तथा फायरिंग करते लूटपाट करके फरार हो गए। एसपी ने आरोपियों को पकडने के लिए एसपी ने टीम तैयार की है।Robbery