मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

हरियाणा राजस्थान में उलझा लूट का मामला, एक माह बाद कोर्ट की फटकार से हुआ दर्ज

On: December 18, 2023 8:02 AM
Follow Us:

भिवाड़ी: भिवाडी के चोपानकी थाना क्षेत्र से बदमाश एक व्यक्ति की कनपटी पर बंदूक लगाकर उसकी ऑल्टो कार को लूट ले गए। वारदात के बाद बदमाश कार लेकर हरियाणा की तरफ ले गए। हरियाणा पुलिस ने कहा कि मामला राजस्थान का वहां पर जाए। जब वह भिवाडी गया तो वहां पर मामल दर्ज करने से मना कर दियााRewari News: महिला को मारा ध्क्का, साहब! मेरी रेहड़ी मत तोड़ो, इससे ही होता है गुजारा….

कोटे की फटकार के बाद दर्ज हुआ मामला: पीड़ित जब चोपानकी थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा तो वहां भी उसका मामला दर्ज नहीं हुआ आखिरकार पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया और इस्तगासे के जरिए चोपानकी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है।

यह भी पढ़ें  NHAI ने इन टोल एजेसियों को किया ब्लैक लिस्ट, यहां जानिए क्या है वजह

BADMASH LOOT

एक माह पहले की है वारदात: भिवाड़ी के घटाल के रहने वाले पिन्टू सिंह पुत्र सुच्चा सिंह रायसिख ने इस्तगासे के तहत मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह 18 नवंबर को रात करीब 10.20 बजे अपनी गाडी ऑल्टो कार से सारेखुर्द से अपने गांव घटाल में आ रहा था। तभी रास्ते में खेडी गांव से पहले नहर के पास कुछ अज्ञात बदमाशों ने उसकी गाड़ी के सामने एक पिकअप लगा दी और उसमें से दो तीन बदमाश उतरे।Rewari News: कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

यह भी पढ़ें  Royal Enfield Shotgun 650: यूथ की पसिंदा बाइक Royal Enfield का नया अवतार आया सामने, जानिए कीमत व फीचर्स

इन बदमाशों ने रिवॉल्वर निकाली और कनपटी पर लगा दी। इसके बाद बदमाश उसकी गाड़ी में बैठकर तावडू हरियाणा की तरफ भाग गए। उसके बाद उसने तुरंत ही 100 नंबर पर फोन किया तो मौके पर हरियाणा की पुलिस आ गई लेकिन, हरियाणा पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की और उससे कहा कि तुम्हारी गाड़ी जहां से छीनी गई है वह एरिया चौपानकी थाना राजस्थान का है।

वहीं जाकर मामला दर्ज करवाओ, हम इसमें कुछ नहीं कर सकते। गाडी के ओरिजनल दस्तावेज भी गाड़ी में ही थे। इसको लेकर वह चौपानकी थाने पर पहुंचा, लेकिन वहां पर भी एफआईआर दर्ज नहीं की गई। अब पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लेकर अपनी गाड़ी लूट ले जाने का मामला दर्ज करवाया है

यह भी पढ़ें  Gold -Siler Latest prices : सोने-चांदी की कीमत में भारी गिरावट, जानिए लैटेस्ट रेट

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now