जागरूकता के अभाव मे अनजान वाहनो से lift लेना बना घातक
धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे पर धारूहेडा से नीमराणा जाने के लिए एक कार मे लिफट लेना एक कर्मचारी को मंहगा पड गया। सेंटो कार में सवार बदमाशो ने कर्मचारी का बंधक बनाकर करीब 6 हजार रूपए नकदी तथा करीब डेढ लाख रूपए क्रेडिट व डेबिट कार्ड से निकाल लिए है । जाते जाते बदमाशो ने उसे कसौला गांव के पास सुनसान जगह पर पटक कर फरार हो गए। थाना धारूहेडा पुलिस को दी शिकायत में थाना मांडण के गांव माजरा निवासी संजीव कुमार ने बताया कि वह भिवाडी में एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कंपनी में कार्यरत है। उसने शाम को नीमराणा जाने के लिए धारूहेडा ओवरब्रिज के पास खडा हुआ था। उसके पास एक सेंट्रो कार आकर रूक और पुछा तो मैने नीमराणा जाने के लिये कहा तो उन्होने कहा आ जाओ और मुझे बैठा कर चल दिए। कसौला चौक के फ्लाईओवर से नीचे ऊतार कर गाडी कोटकासिम रोड की तरफ मोडी तो उसने पूछा कि कहां जा रहे हो तो उन्होने कहा की साथी को ऊतारना है और आगे चल दिये। कार कसौला गाँव के बुस्टिंग से निचे ऊतार दी। फिर ड्राईवर ने कहा कि कच्चा रास्ता है आगे नही जायेगी। फिर कण्डैक्टर साईड आगे से एक युवक उतरा और मेरी साईड पीछे आकर बैठ गया। इसी बीच ड्राईवर ने उसे पिस्तल निकालकर दिखाई और मेरे आँख और हाथ बांध दिये। आरोपितो उसके पास से आईसीआईससीआई,एचडीएफसी, और एसबीआई के डेबिट और क्रडिट कार्ड ले लिए और मुझसे जबरदस्ती पिस्टल लगा के एटीएम पिन पुछे लिए। बाद में उसके बनिपुर चौक से होते हुए बावल रोड ले गये जहां से करीब डेढ लाख रूपए क्रेडिट व डेबिट कार्ड से निकाल लिए। इसके बाद बदमाशों ने मेरे फोन से सिम निकालकर मेरे बेग मे डाल दी और मुझे मेरे कार्ड देकर मुझे सुनसान जगह पर पटक कर फरार हो गए। वहां से गुजर हरे एक बाइक सवार से सहायता लेकर थाना धारूहेडा पहुंचा। पुलिस ने मामला दर्ज दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनज्ञान न ले लिफट: पुलिस की ओर से जगह जगह बोर्ड लगाए हुए है कि अनजान वाहनो में लिफट न ले। बार बार हो रही वारदातों के बावजूद लोग लापरवाही कर रहे है। शिकायत मिल चुकी है। अज्ञात बदमाशो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं जिन एटीएम बूथो से केश निकाला गया है, वहां से फुटेज मांगी गई है ताकि बदमाशो को पकडा जा सके।
पवन कुमार, एसआई जांच अधिकारी धारूहेडा
धारूहेडा: हाईवे पर जगह जगह लगे चेतावनी के बोर्ड
Robbery at hiway: कार मे Lift देकर हथियार के बल पर 6 हजार नकदी व एटीएम पिन लेकर डेढ लाख रूपए नकदी एटीएम से निकाले
By P Chauhan
On: December 11, 2021 7:19 AM
















