Rewari News: डेढ साल पहले बनाई सड़क में निकलने लगी रोडियां

BHATSANA ROAD

Rewari News : गांव खरखड़ा से ततारपुर को जोडने वाली सड़क महज करीब डेढ साल में ही टूटने लगी है। जगह जगह बने गड्‌ढों के कारण वाहन चालकों को आवागमन में बड़ी परेशानी बनी हुई है। सडक पर बने गड्‌ढों की वजह से बार बार हादसे हो रहे है।Rewari News

ग्रामीण कोमल यादव, राजेंद्र, धमेंद्र, पवन आदि ने बताया कि दोनो गांवो को जोडने के लिए करीब डेढ साल पहले मार्केटिंग बोर्ड की ओर से सडक बनाई गई थी। महज डेढ साल में ही सडक टूटनी शुरू हो गई है। जगह जगह रोडियां निकल रही है तथा जगह जग गड्डे बने हुए है।

डेढ साल पहले बनाई सड़क में निकलने लगी रोडियां
डेढ साल पहले बनाई सड़क में निकलने लगी रोडियां

रोजाना बाइकों से लोगो का यहां से आवागमन बना रहता है। गड्ढों के चलते बार बार वाहन चालक गिर रहे है। महज उेढ साल में ही यह सड़क जर्जर हो गई। बरसात के दिनों इसकी हालत ओर भी बदहाल हो जाती है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से जल्द से सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है।

सडक बनाने वाले ठेकेदार का तीन साल का ठेका होता है। टूटी हुई सडक को दोबारा से बनावा दिया जाएगा।
संजय, जेई मार्केटिंग विभाग