BREAKING NEWSHARYANAREWARI

Rewari: अंबेडकर चौक से गढी बोलनी हाईवे तक चोडा होगा रोड, 100 करोड होगें खर्च

रेवाडी: यहां सेक्टर-4 से कर्नल रामसिंह चौक से दिल्ली-जयपुर राजमार्ग संख्या-48 तक सडक को चोडा किया जाएगा. करीब छह साल से यह रोड स्वीकृति नहीं मिलने के चलते यह कार्य अधर मे लटका हुआ था. इस प्रोजेक्ट करीब 100 करोड लागत लगाई जाएगी.

ROAD 11zon

अनुमति नही मिलने अधर मे था कार्य
बता दे कि प्राधिकरण ने वर्ष 2012 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया प्रारंभ की थी और इसके बाद वर्ष 2016 में इस प्रक्रिया को पूरा करके 2017 में 147 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था.

 

Accident On Bharat Mala
Accident On Bharat Mala: हरियाणा में गुजरात पुलिस के 3 कर्मचारियों की मौत, भारत माला पर हुआ था हादसा

अधिग्रहण की गई जमीन का प्राधिकरण मुआवजा भी वितरित की चुकी है. लेकिन अनुमति नही मिलने से पिछले छह साल से यह कार्य अधर मे लटका हुआ था. अब सीएम की ओर से इसे बनाने की अनुमति मिली है.Haryana Political news: आप का वर्चस्य देखकर मनोहर सरकार बोखलाई, अमित शाह की रैली से पहले भेजे नोटिस

100 करोड का एस्टीमेट पास

प्राधिकरण की तरफ से इसको लेकर गंभीरता नहीं दिखाई गई जिसके बाद 5 साल तक इसका एस्टीमेट तक नहीं भेजा गया था। इसी के चलते यह कार्य अधर मे पडा हुआ है. पिछले जून में प्राधिकरण की तरफ से इस सड़क के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपए का एस्टीमेट भेजा गया था. जिसे अब मंजूरी मिली है.

 

The budget session of Haryana Assembly will begin today after 5 days, MLAs will be face to face
Haryana Political News: विधानसभा का बजट सत्र आज 5 दिन बाद होगा शुरू, आमने- सामने होंगे MLA

 

सभी प्रकियाएं पूरी

हमारी तरफ से 100 करोड़ का एस्टीमेट पहले ही भेजा हुआ है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से भी इस तकनीकी अप्रूवल सहित अन्य प्रक्रियाएं पूरी करा दी गई है। अब विभाग की तरफ से बजट आवंटित किया जाना है। -अनिल कुमार, कार्यकारी अभियंता, एचएसवीपी, रेवाड़ी.

जाम से मिलेगा निजात

गढ़ी बोलनी रोड फोरलेन है और उस पर कोटकासिम-भिवाड़ी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का भी दवाब काफी अधिक है. ऐसे में यह 120 मीटर रोड अब तक तैयार होने के बाद शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी.गोरक्षा दल नांगल चौधरी ने गायों से भरा कैंटर पकड़ा, 13 पशु करवाए मुक्त

IGU REWARI
Haryana: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के कुलपति को छह घंटे बनाया बंधक, जानिए क्यों किया ऐसा ?

गढ़ी बोलनी-कोटकासिम रोड पर घटेगा ट्रैफिक शहर को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाला यह 120 मीटर रोड गढ़ी बोलनी रोड के दूसरा सबसे निकटतम सड़क मार्ग होगा जिसकी दूरी महज साढ़े 5 किमी के लगभग होगी.

 

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button