हरियाणा: एक बार चार्ज होने पर यह 50 किलोमीटर तक दौडेगी ये साईकिल। जी हा ये बात हम नहीं बलिक हरियाणा में रेवाड़ी जिले के रहने वाले इंजीनियर विकास यादव ने दावा किया है।WEATHER :Haryana-Rajasthan में भयंकर ओलावृष्टि, देखिए तस्वीरें
बनाई इ साइकिल:
विकास यादव ने अपने अनुभव से एक ई-साइकिल तैयार की है। इसकी खास बात यह है कि ये साइकिल पैडल और बैटरी दोनों से चल सकती है। इसमें कई तरह के फीचर्स दिए गए हैं। 30 हजार रुपए की लागत से तैयार हुई इस साइकिल की रफ्तार 30 किलोमीटर प्रतिघंटा है।
कुछ करने के जुनून के चलते छोड दी नौकरी
विकास यादव ने बताया कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद ऑटो मोबाइल सेक्टर में उन्हें नौकरी मिल गई। एक्सपीरिएंस बढ़ा तो सैलरी पैकेज भी बढ़ गया, लेकिन हर वक्त उनके दिमाग में कुछ नया करने की बात चलती रही।
केवल इतने घंटे मे होती है फुल चार्ज
ई-साइकिल में फिट की गई बैटरी ढाई घंटे में फुल चार्ज होगी। साइकिल के पीछे एक कैरियर लगाया गया है, जिस पर लगेज या बच्चे को भी ले जाया जा सकता है। विकास ने बताया कि आने वाले समय में इसी साइकिल में वह कुछ और फीचर्स देने पर काम कर रहे हैं। जो बाजार मे धूम मचानी वाली है।