फिदेडी के रहने वाला सुनील यादव पॉवर हाउस में इलेक्ट्रिशियन पद पर था कार्यरत
हरियााणा: बदमाशो का कहर बढता ही जा रहा है। रेवाडी के फिदेडी के रहने वाले सुनील यादव की गला दबाकर हत्या कर दी हैं। जब सुबह दूसरा कर्मचारी कार्यालय पहुचा तो इसका पता चलाIMD Alert: दिल्ली-NCR में बढ़ेगा पारा, यहां होगी बारिश
पॉवर हाउस में तैनात सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुमन ने बताया कि मूलरूप से रेवाड़ी जिले के गांव फिदेड़ी गांव निवासी सुनील यादव पिछले दस साल से पॉवर हाउस में इलेक्ट्रिशियन के पद पर कार्यरत था। मंगलवार रात 12 बजे से सुबह 8 बजे से तक ड्यूटी पर था। रात को सुनील आया था और उसकी रजिस्टर में भी एंट्री है।
सुनील से पहले कर्मचारी पवन की ड्यूटी थी, जो रात को ड्यूटी करने के बाद बीकानेर गया था। सुबह आठ बजे दूसरा इलेक्ट्रिशियन गजेंद्र ड्यूटी पर आया तो घटना का पता चला।IGU Rewari: डेटशीट बदलवाने की मांग को लेकर सोंपा ज्ञापन
एचटीएम थाना प्रभारी बलवंत सिंह, स्पेशल स्टाफ की टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सूचना मिलने पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। किसी ने गला घोटकर सुनील की हत्या की है। परिजनो के बयान पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया हैं