हरियाणा: खेल हो चाहे शिक्षा हरियाणा ने हमेशा ही नया कीर्तिमान हासिल किया है। रेवाडी की बेटी पूजा कुमारी ने रविवार को सिंगापुर में “इंजीनियरिंग अनुसंधान और प्रकाशन संस्थान” द्वारा आयोजित “द्विवसीय वर्ल्ड कांफ्रेंस” में शोध पत्र प्रस्तुत किया।मुंबई की सड़कों पर अब नहीं दिखेगी काली-पीली टैक्सी, जानिए अब क्या होगा इनका नाम ?
जानिए कौन है पूजा
फिलहाल, पूजा भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। पूजा रेवाडी के गांव गढी बोलनी की बेटी है। पूजा कुमारी को रिसर्च सुपरवाइजर, ग्रामीणों, सहयोगियों तथा शिक्षकों ने शुभकामनाएं दी हैं। पूजा ने देश का नाम रोशन किया गया है।कनेक्टिक इंडिया ने फिर किया धमाका, सिर्फ 22 रूपए में रिचार्ज की किया बाय बाय
इस पर किया शोध
इसका विषय “चिकित्सीय जड़ी बूटी “पत्थरचट्टा” का उपयोग कर “मिल्क” कपड़े पर रोगाणु रोधी गतिविधि के साथ पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक रंगाई का अध्ययन: इसका अतीत, वर्तमान, भविष्य, स्थिरता और अनुप्रयोग” रहा।