Delhi News: आप कार्यकर्ताओ ने किया प्रदर्शन, कईयो को भेजा जेल

delhi app

रेवाडी, बावल से पहुंचे कार्यकर्ता को प्रदर्शन करने के बाद भेजा जेल
हरियाणा: मोदी सरकार द्वारा केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई का दुरुपयोग करके आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविन्द केजरीवाल जी को झूठे केस में पूछताछ करके जेल में डालने की जो साजिश रची जा रही हैSmile Operation: दो लापता बच्चो को परिजनो से मिलाया

बीजेपी की इस साजिश के खिलाफ रेवाड़ी जिले से एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा,बावल विधानसभा प्रतिनिधि श्रीमती रेखा दहिया,अभिषेक झांब, वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा और सुभाष अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ताओ ने दिल्ली जाकर सीबीआई के दुरूपयोग और मोदी सरकार की तानाशाही के खिलाफ़ “मोदी हटाओ देश बचाओ” “ईडी, सीबीआई का दुरुपयोग बन्द करो” के जोरदार नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया।
1681639987978

इस दौरान सैकड़ों कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर दिल्ली के फतेहपुरी बेरी थाने में बंद कर दिया। वरिष्ठ कार्यकर्ता संजय शर्मा ने कहा कि जब तक अरविन्द केजरीवाल को सीबीआई द्वारा बाईज्जत छोड़ा नहीं जाता तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।

एडवोकेट मुकेश रघुनाथपुरा,बावल विधानसभा प्रतिनिधि श्रीमती रेखा दहिया और युवा नेता श्री अभिषेक झांब ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल जी एक राजनीतिक क्रांति का दूसरा नाम है।Dharuhera Camp: 55 लोगो की समस्याओ का मोके पर किया निपटारा

अगर केजरीवाल जी को झूठे केस में जेल में डालने का दुस्साहस किया तो देश के करोड़ों लोग सड़को पर उतरकर मोदी सरकार के खिलाफ आवाज उठायेंगे और देश की सभी जेल छोटी पड़ जायेगी। हम सभी देश में लोकतंत्र को किसी भी कीमत पर कुचलने नही देंगे।

इस मौके पर रेवाड़ी जिले से कुलदीप यादव, चंद्रप्रकाश,कपिल यादव,कुलदीप शर्मा समेत अनेक कार्यकर्ता शामिल हुए।