रेवाडी: एम्स निर्माण की मांग को लेकर एम्स संघर्ष समिति ने अभियान को तेज कर दिया हैं। कई सालो से निर्माण कार्य अटका हुआ है, जबकि 220 एकड जमीन विभाग को दी जा चुकी है। विरोध स्वरूप माजरा मे आज महिलाओ की महांपचायत होगी।Rewari Accident: NH 48 पर वाहन ने युवक को कूचला, नहीं हई शिनाख्त्
एम्स संघर्ष समिति के प्रधान श्योताज सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष बाबू कैलाश चंद, प्रवक्ता राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि यह जनता के आंदोलन का ही नतीजा है कि सरकार को दोबारा टेंडर जारी करना पड़ा।
अगर आंदोलन नहीं होता तो टेंडर कब जारी होता, यह कहना मुश्किल था। सरकार ने टेंडर को रद्द करके एक सियासी साजिश का जाल बुना था जिसे जनता ने ध्वस्त कर दिया।Rewari: Delhi MCD में नौकरी लगाने के नाम पर 4.50 लाख की ठगी ?
बाइक रैली 26 को: प्रशासन की लापरवाही के चलते एम्स कार्य अभी तक अटका हुआ है। इसी के चलतेवहीं 26 नवम्बर को बाइक रैली निकालकर आगामी 10 दिसंबर को महापंचायत आयोजित की जाएगी।रविवार को समति के लोगो ने 36वें दिन धरना दिया।Haryana News: इस शहर में बनाया जा रहा है जगन्नाथ मंदिर, जानिए कब तक तैयार होगा मंदिर
ये रहे मोजूद: ओमप्रकाश सेन, मास्टर लक्ष्मण सिंह, डॉ. एचडी यादव, बीडी यादव, अमर सिंह, भारत मास्टर, रामस्वरूप, हरी सिंह, पूर्व सरपंच बसदूदा, अत्तर सिंह, फूल सिंह इंस्पेक्टर, सतीश, मूलचंद आर्य, यादराम, सावल राम, नरेंद्र माजरा, कंवल सिंह, राजबीर नंबरदार, बलवंत पंच, भगवान दास, सत्यप्रकाश, कुकू, कांशीराम, महावीर पंच, देसराज, जयदयाल, कर्नल राजेंद्र मौजूद रहे।