रेवाड़ी: धाखाधडी के मामले में करीब एक साल फरार चल रहे वार्ड नंबर-11 के पार्षद दलीप माटा को मॉडल टाउन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उन्हें पुलिस जमानत पर रिहा कर दिया गया है। इस मामले में एक आरोपी दिलबाग धींगड़ा को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।Haryana: महेंद्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से गिरी युवती: रोहतक PGI रेफर, नहीं हुई अभी पहचान
जानिए क्या है मामला: रेवाड़ी शहर की टीपी स्कीम कॉलोनी निवासी राकेश कुमार की तरफ से 28 नवंबर 2022 को मॉडल टाउन थाना में धोखाधड़ी से दुकान हथियाने का केस दर्ज कराया था। शिकायत में राकेश ने आरोप लगाया था कि उनकी एक दुकान नाईवाली चौक स्थित सब्जी मंडी में है, जिसमें उसके पिता किशनलाल बराबर के हिस्सेदार थे।Haryana: बाबा रामरहीम को फिर मिली 21 दिन की पैरोल, बजय जानकर उड जाएंगे होश ?
दुकान के कागजातों में फर्जीवाड़ा करके व यह दिखाकर की उसके पिता किशन लाल का कोई वारिस नहीं है, दिलबाग धींगड़ा व उनके परिजनों ने अपने नाम पर कर लिया था।
एक साल से फरार था पार्षद: पार्षद का पकडने के लिए पुलिस की ओर से कई बार दबीश दी गई। लेकिन वह काबू नही आ रहा था। सोमवार को उसे काबू किया तथा पुलिस बेल पर रिहा कर दिया गया।