NH 48 DHARUHERA, BEST24NEWS: महज एक घंटे की बारिश से ही धारूहेड़ा की गलियां जलमग्न हो गई। इतना ही नहीं पानी निकासी के अभाव में एक बार फिर बर्षा का पानी जयपुर मार्ग पर सर्विस लाइन व हाईवे पर भर गया है। जलभराव के चलते एक सैफ्टी टैंकर पानी में पलट गया, वहीं तीन वाहन पानी में बंद हो गए। वाहनों को गुजरने मेंं काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।Delhi Crime: बिल्डर की पत्नी व जिम की महिला दोस्त को गोली मारकर हत्या, घर जाकर किया सुसाईड
बता दे कि हाईवे पर बारिश होते ही जलभराव हो जाता है। नालों से कहीं भी पानी की निकासी नहीं है। वही सफाई के अभाव में हाइवे के पास बनाए गए नाले मिट्टी से अटे पड़े हुए है। इसी के चलते जलभराव होता रहता है।

शुक्रवार को एक बार फिर जयपुर मार्गपर सर्विस लाईन व मैन लाईन काफी जलभराव हो गया। जलभराव के चलते कई वहान पानी में बदं हो गए वहीं सुबह से ही जाम जैसी स्थिति बनी रही।Haryana: रेवाड़ी से अपहृत नााबालिग छात्रा राजस्थान से बरामद, जानिए यहां कैसे पहुंंची
दुकानों व पैट्रोल पर भरा पानी: जलभराव इतना ज्यादा हो गया है। हाईवे पर साथ लगे दो पेट्रोल पंपो व कई दुकाने के सामने तीन तीन फीट पानी जमा हो गया है। जलभराव के चलते दुकाने बंद पडी है, वही पंप संचालक भी परेशान है।
















