हरियाणा: हरियाणा में बदमाशों का कहर बढता ही जा रहा है। कुछ दिन पहले थ्री व्हीलरो पर यूनिक नंबर (Unik number) लगाए गए थे ताकि वारदातो के चलते इसको तुरंत पकडा जा सके। अडंमान से रेवाड़ी आए एक युवक से रात के समय थ्री व्हीलर चालक सका बैग लेकर फरार हो गए। बैग में करीब 26 हजार रुपये नकद और जरूरी दस्तावेज थे।सावधान! राजस्थान में बनाया जा रहा नकली डीएपी, हरियाणा में हो रहा सप्लाई
बता दे कि अंडमान के जिला लिटिल निवासी पीकेएस मूर्ति ने बताया कि वह रात को दिल्ली से बस में सवार होकर रेवाड़ी बस स्टैंड पर पहुंचा थ। उसे Jodhpur में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाना था। जोधपुर जाने के लिए रेवाडी Railway स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी।
इसी दौरान बस स्टैंड के (Bus stand Rewari) बाहर एक ऑटो रुका। उसने ऑटो चालक से उसे Railwayस्टेशन तक ले चलने को कहा। पीकेएस मूर्ति ने 100 रुपये में ऑटो बुक किया और ऑटो में सवार हो गया। शहर से अपरिचित होने का फायदा उठाकर ऑटो सवार दो बदमाश उसे Railwayस्टेशन के बजाय एक सुनसान जगह पर ले गए और कहा कि सामने ही स्टेशन है।सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया ये फैसला: बीएड डिग्रीधारको को उडी नींद
बैंग छीनकर फरार: जैसे ही मैं ऑटो से उतरकर पैसे देने लगे, ऑटो में बैठे बदमाश उनका बैग लेकर भाग गए। जिसमे 26 हजार रूपए, एटीएम कार्ड, एक मास्टर कार्ड और पहने हुए कपड़े थे। वारदात होने के बाद रात के लगभग 12.30 बजे वह इधर-उधर भटकता रहा।
112 पर किया फोन: वारदात के बाद उसने शोर भी मचाया। इसके बाद डायल-112 पर सूचना दी। सूचना के बाद Police मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।