BREAKING NEWSDELHIHARYANAMAHENDERGARHNCR NEWSRAJASTHANREWARI

रेवाड़ी: फुलेरा-रेवाड़ी लाईन पर इस दिन रहेगी ये ट्रेनें रहेगी रद्द, जानिए क्यों?

रेवाड़ी: रेलव में यात्रा करने वालो के लिए ये जरूरी खबर है। 4 जनवरी को फुलेरा-रेवाड़ी रेल गाड़ी रद्द रहेगी। रेलवे की ओर से जयपुर मंडल के रेवाड़ी-रींगस-फुलेरा रेलखंड के बीच अटेली यार्ड में 4 जनवरी को समपार फाटक संख्या-30 पर एलएचएस बॉक्स डालने का कार्य किया जाएगा। मंंदिर में नोट गिनते हुआ चोर का वीडियो वायरल, रेवाड़ी के हनुमान मंदिर का है यह वीडियो

इसके चलते यातायात ब्लॉक लिया जा रहा है। ऐसे में 4 जनवरी को फुलेरा-रेवाड़ी रेल गाड़ी रद्द रहेगी।उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 19619 फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा 4 जनवरी को रद्द रहेगी।

आलावृष्टि ने रेवाड़ी में मचाई तबाही, होली दहन के लिए बनी परेशानी
Haryana News: आलावृष्टि ने रेवाड़ी में मचाई तबाही, होली दहन के लिए बनी परेशानी

इसमे भी होेगा बदलाव: गाड़ी संख्या 19621, फुलेरा-रेवाड़ी रेलसेवा जो 4 जनवरी को फुलेरा से प्रस्थान करेगी वह नारनौल तक संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा नारनौल-रेवाड़ी स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 22950 दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली सराय से प्रस्थान करेगी, वह रेलसेवा खाटुवास स्टेशन पर 01 घंटे 05 मिनट रेगुलेट रहेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14706, ढेहर का बालाजी-भिवानी रेलसेवा जो 4 जनवरी को ढेहर का बालाजी से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निजामपुर स्टेशन पर 45 मिनट रेगुलेट रहेगी।धारूहेड़ा से गायब बच्चा दिल्ली से बरामद, काउंसलिंग करवाकर परिजनों को सोंपा

SONIPAT DELHI METRO
Metro News: हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली का सफर होगा सुहाना

गाड़ी संख्या 19618 रेवाड़ी-मदार रेलसेवा 4 जनवरी को रेवाड़ी से प्रस्थान करेगी वह रेवाड़ी के स्थान पर नारनौल स्टेशन से संचालित होगी अर्थात यह रेलसेवा रेवाड़ी-नारनौल स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।

उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 14087 दिल्ली-जैसलमेर रेलसेवा जो 4 जनवरी को दिल्ली से प्रस्थान करेगी वह रेलसेवा निर्धारित मार्ग रेवाड़ी-रींगस-फुुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रेवाड़ी-अलवर-बांदीकुई-जयपुर-फुलेरा होकर संचालित होगी।

AIIMS RE
AIIMS INICET Registration: AIIMS INICET जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जान कैसे करें अप्लाई

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now

Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं। More »
Back to top button