धारूहेड़ा: राजपुरा आलमगिरपुर स्थित राजकीय प्राइमरी स्कूल में चोरी की वारदाते नहीं रूक रहीं है। पिछले एक साल में स्कूल में दो बार पहले चोरी हो चुकी है, वहीं एक बार फिर बुधवार रात को चोर सोलर इनेटर बेट्री, 8 टयोटी व 2 पंखे चोरी कर ले गए।

Rewari: झगड़ा सुलझाने आए होमर्गाड को चाकूओ से गोदा
सुबह सुबह स्टाफ स्कूल आया तो कमरे का ताला टूटा मिला। थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में राजकीय प्राइमरी स्कूल के मुख्याध्यापक कमल सिंह ने बताया कि सुबह जब स्टाफ स्कूल आया तो कमरों व कार्यालय के ताले टूटे मिले।
रात को चोर सोलर इनेटर बैट्री, 8 टयोटी 2 पंखे चोरी कर ले गए। इससे पहले मार्च माह में चोरो ने इसी स्कूल से 4 बैट्री चोरी व 6 पीतल की टयोटी चोरी की थी।Rewari: CHC नाहड में खराब पड़ी एक्सरे मशीन, प्राईवेट अस्पतालो में कटवा रहे जेब
इतना ही नही पिछले साल भी काफी समाान चोरी हुआ था। गुरूवार को सरपंच Pradeep व धर्म सिंह ने स्कूल में आकर चोरी हुए सामान को देखा। चोर कमरे में प्लास भूल कर गए है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धारूहेड़ा: राजपुरा आलमगिरपुर स्कूल में चोरी हुआ सामान

















