मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana: दूषित पानी के विरोध में धारूहेड़ा बंद

On: July 8, 2023 12:46 PM
Follow Us:

चेयरमैन व पार्षदों ने शॅाप टू शॉप जाकर दुकानदारो से की सहयोग की अपील
धारूहेड़ा: धारूहेड़ा: पिछले कई सालो से लगातार भिवाडी से काला एवं दूषित पानी छोड़ जा रहा है। सोमवार को चेयरमैन कंवर सिंह सहित 18 पार्षदो की ओर से दुकानों व बाजार को बदं करवाने के लिए डोर टू डोर जाकर सहयोग अपील की जा रही है। प्रतिनिधियो को दुकानदारो ने पूरा सहयोग करने का अश्वासन दिया गया है।

bazar dhr 01
धारूहेड़ा: दूषित पानी के विरोध में सोमवार को बाजार बंद करवाने की अपील करते चेयरमैन व पार्षद

नगर पालिका चेयरममैन कंवर सिंह ने कहा कि भिवाड़ी से आने वाले रसायनयुक्त पानी धारूहेड़ावासियों की आफत बना हुआ है। प्रशासन की ओर से कई बार हरियाणा व राजस्थान के अधिकारियों की बैठकें भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। बार बार झूठा आश्वासन देकर गुमराह किया जा रहा है।।Haryana: PPP त्रुटि ठीक कराने के लिए बिजली वितरण निगम ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यह भी पढ़ें  Haryana Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया चेतावनी संदेश, हरियाणा में आज बारिश के साथ तेज हवाओं का चलेगा असर

 

BAZAR 3
धारूहेड़ा: दूषित पानी के विरोध में सोमवार को बाजार बंद करवाने की अपील करते चेयरमैन व पार्षद

चेयरमैन व पार्षद आरपार के मूड में: जनप्रतिनिधि होने के नाते सभी ने सर्वसम्मति से फैसला लिया है कि 10 जुलाई को बाजार बंद रखे जाएंगे तथा एक दिन का सांकेतिक धरना दिया जाएगा। आमजन से भी इस दिन सहयोग करने व दुकानदारो से संपूर्ण बाजार बदं करने की अपील की जा रही है।

BAZAR 5
धारूहेड़ा: दूषित पानी के विरोध में सोमवार को बाजार बंद करवाने की अपील करते चेयरमैन व पार्षद

 

सामूहिक इस्तीफा तैयार: चेयरमैन कंवर सिंह ने बताया कि उनकी ओर से सामूहिक इस्तीफा हस्ताक्षर करके तेयार किया हुआ है।  सोमवार को  नायब तहसीलदार को पानी को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा।Haryana News: धारूहेड़ा की बेटी दिव्यांग पूजा यादव पेरिस में दिखाएगी दम

यह भी पढ़ें  Rewari: धारूहेड़ा से लूटी कार रेवाड़ी में लवारिस खडी मिली

 

उन्होंने बताया कि प्रशासन को पांच दिन का अल्टीमेटम दिया जा रहा है कि अगर दूषित पानी का स्थायी समाधान नहीं हुआ तो पार्षद व चेयरमैन सामूहिक रूप से इस्तीफा  दे देंगे।

BAZAR 2

ये रहे मौजूद:  इस मौेके पर उपचेयरमेन अजय जांगड़ा, पार्षद राहुल जोशी, धर्मबीर,  कृष्ण यादव,  राजकुमार, डीके शर्मा,  विजय सैनी,  राकेश सैनी,  त्रिलोक धारीवाल,  नानक,  शीशपाल,  प्रशांत,  अनिल कुमार,  राजबीर,  इद्रपाल मुकदम  व राजेंद्र सिंह शामिल रहे।

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now