धारूहेडा: स्वर्ग आश्रम सुधार ट्रस्ट की ओर से धारूहेड़ा में अंतिम यात्रा स्थल को सुंदर बनाने के प्रयास में जुट ग्ए हैं। ट्रस्टी ने बताया इसके लिए तीन आवश्यकता थी जिनको उपलब्ध कराया गया है।Haryana: पानीपत यमुना नदी में जमात के लिए आए डूबे पांच बच्चे, मची अफरा तफरी
स्वर्ग आश्रम में फ्रीजर लगाया गया है। उनका कहना है कि कई बार देर सांय किसी का निधन हो जाता है तो ऐसी स्थिति में मृतक का शरीर खराब ना हो इसके लिए फ्रीजर को ले जाकर मृतक शरीर को उसमें रखने से शरीर खराब नहीं होगा।

इतना ही नहीं धारूहेड़ा का समय के साथ विकास हुआ है इसके कारण इस क्षेत्र के विस्तृत होने से नागरिक दो से तीन किलोमीटर क्षेत्र से स्वर्ग आश्रम में पहुंच रहे हैं ।
रिफाइंड घी से भरा टैंकर सडक पर पलटा, लूट ले गए लोग 30 टन घी, भागता हुआ चालक दबोचा
उनको अपने घर पहुंचने या शव को लाने के लिए एक मोक्ष वाहिनी की भी सुविधा कराई गई है। उन्होंने बताया कि पुरानी परंपरा के अनुसार बास की अर्थी तैयार की जाती है उसके स्थान पर इस अब स्टील की अर्थी बनवाई गई है। ट्रस्ट में विजय कुमार, हरिराम, मंगल अग्रवल, चेयरमैन कंवर सिंह, महेंद्र सिंह, राजकुमार विनोद कुमार, शिवदीप, धीरज, कंवर सिंह पटवारी, अर्जुन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
















