Rewari: आर्ट आफ लिविंग रेवाडी द्वारा हैप्पीनैश कार्यक्रम गढी बोलनी रोड स्थित अमनगनी सोसाइटी के आनन्द भवन में आरम्भ किया गया। जिसमें 25 प्रशिक्षुक भाग ले रहे है । यह प्रोग्राम 30 जून तक चलेगा। प्रशिक्षक प्रविन कुमार ने योग आसन ,सूर्य नमस्कार ,ध्यान, प्राणायाम का अभ्यास प्रशिक्षुओंं को करवाया गया।
विश्व प्रसिद्ध सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कल के सत्र में करवाया जाएगा।संस्था के वरिष्ठ शिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि आजकल की भागदौड भरी जिन्दगी व प्रतियोगिता पूर्ण जीवन में सभी को बहुत काम करना पडता है और सही दिशा व सही तरीके से जीवन न जीने से नतीजा तनाव व अवसाद ।

नित्य आसन ,ध्यान ,प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया करने से जीवन में सकारात्मकता ,सरलता , सजगता आती है और तनाव व अवसाद से मुक्ति मिलती हैं
जिससे जीवन में खुशहाली व सम्पूर्णता आती है । उन्होने सभी से समाजसेवा में अग्रणी रहने के लिए प्रेरित किया व संस्था द्वारा चलाए जा रहे अनेको समाजसेवा के कार्यो में अपना योगदान देने का आहवाहन किया।
हैप्पीनैश प्रोग्राम में लाल किशन, सुधीर ,संदीप यादव व अन्य स्वयसेवक सहयोग कर रहे है। भारद्वाज ने अमनगनी सोसाईटी के निदेशक श्री त्रिलोक चन्द शर्मा का आभार जताया तथा बताया कि वो हमेशा ही सभी को धर्म व अध्यातम से जोडने को प्रयासरत रहते है।
















