Rewari: नंदू गोशाला में किया पौधारोपण
धारूहेडा: ओदयोगिक कस्बा स्थित नंदू गौशला में मंगलवार को पौधारोपण किया गया। समाजसेवी अजमेर मलिक की अगुवाई में गौशाला मे 15 पीपल के पौधे लगाए और लोगों को मनुष्य जीवन में पौधों के महत्व पर प्रकाश डाला.Panipat: राका का शव लेने से परिजनों ने किया इंकार, जानिए क्या है उनकी मांग
उन्होंने कहा भिवाड़ी व धारूहेडा मे उनकी टीम पिछले तीन साल में 80 हजार पौधारोपण किया जा चुका है। उन्होंने गोशाला में नंदू वेलफेयर समिति की तरफ से निस्वार्थ भाव से की जा रही गायों की सेवा को लेकर प्रशंसा की. वहीं, धारूहेडा वासियों अपील करते हुए कहा कि पेड़-पौधों हमें सांस लेने के लिए आक्सीजन देते हैं।
Rewari: पशुपालन विभाग की ओर से गौशाला में टीन शेड के लिए 10 लाख रूपए किए जारी
इसलिए हमें अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। समिति के प्रधान रोहित यादव ने बताया कि समिति की तरफ से गौशाला में 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं, ताकि दिन प्रतिदिन बढ़ रहे प्रदूषण को कम किया जा सके। आगे भी समिति की तरफ से इसी प्रकार पौधे लगाए जाएंगे.