Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी शहर में कंटेनर डिपो के पास बने गांजा तस्कर को गिरफ्तार (Taskar Arrested) किया है। आरोपी के पास से साढ़े 28 हजार नकदी व 970 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी की पहचान मध्यप्रदेश का रहने वाला श्रीकांत साहू है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कंटेनर डिपो के पास श्रीकांत साहू नशीला पदार्थ गांजा बेचता है। टीम ने श्रीकांत को हिरासत में लिया गया। उसके हाथ में एक प्लास्टिक की थैली थी।
ड्यूटी मजिस्ट्रेट बावल डीएसपी नरेंद्र कुमार (DSP Narender Rewari) की मौजूदगी में तलाशी ली तो 970 ग्राम गांजे के अलावा 28 हजार 600 रुपए नकदी मिली।
श्रीकांत साहू से स्वीकार किया उसने बताया कि ये उसने गांजा बेचकर कमाए हैं। पुलिस ने नकदी और गांजा को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने श्रीकांत के खिलाफ मॉडल टाउन थाना में एनडीपीएस एक्ट के (ndpc) तहत केस दर्ज कर लिया है।