रेवाडी: अपराध शाखा-टू धारूहेड़ा पुलिस ने शराब माफिया पर शिकंजा कसते हुए एनएच-11 पर कुंड बैरियर पुल के निकट से अवैध शराब से भरा कैंटर पकड़ा है। पुलिस ने कैंटर से 501 पेटी शराब बरामद की गई है।Rewari: राजपूत सभा की बैठक आयोजित, रैली मे सहयोग के लिए जताया आभार
पुलिस ने शराब व कैंटर को जब्त करते हुए आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी चालक की पहचान राजस्थान के जिला चुरू के धनोठी बड़ी निवासी रमेश कुमार के रूप मे हुई है।
अपराध शाखा-टू धारूहेड़ा की टीम एनएच-11 पर रविवार रात को कुंड के पास गश्त कर रही थी। सूचना मिली कि अटेली की ओर से एक कैंटर में अवैध रूप से शराब लाई जा रही है।
शराब से भरा कैंटर कुंड बैरियर से पहले बहरोड फिर जयपुर होते हुए गुजरात ले जाया जाएगा। सूचना के आधार पर अपराध शाखा की टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हाईवे पर कुंड बैरियर के पुल के पास नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी।
वाहन रोक की जांच
पुलिस ने अटेली की ओर से आ रहे एक कैँटर को जांच के लिए रोक लिया। चालक ने अपना नाम राजस्थान के जिला चुरू के धनोठी बड़ी निवासी रमेश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद बताया। चालक से कैंटर में भरे सामान के बिल मांगे तो उसने गत्ता के स्क्रैप के बिल दे दिए।
जांच करने पर कैंटर में शराब भरी हुई मिली। पुलिस ने कैंटर से 501 पेटी अवैध शराब बरामद कर ली और चालक को गिरफ़्तार कर लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि वह यह शराब लेकर गुजरात जा रहा था।
लिया जाएगा रिमांड पर: पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना खोल में आबकारी अधिनियम व फर्जीवाड़ा करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी को अदालत में पेश करके पूछताछ के लिए उचित पुलिस रिमांड लिया जायगा ।