Rewari: आर्ट आफ लिविंग की रूद्र पूजा सम्पन्न

Rudra Puja 1

Best24News: आर्ट आफ लिविंग रेवाडी संस्था की ओर से सावन मास में मगलंवार सायं रूद्र पूजा का आयोजन राधा कृष्ण मन्दिर , माडल टाउन , रेवाडी में किया गया । रूद्र पूजा बैगंलोर आश्रम से पधारे स्वामी नरेश जी व वेद पंडितो द्वारा सम्पन्न हुई ।
Rudra Puja 2

आर्ट आफ लिविंग के प्रशिक्षक ब्रहमप्रकाश भारद्वाज ने बताया कि रूद्र पूजा सृष्टि के आरम्भ से अनुसरण किया जाने वाला प्राचीन अभ्यास है। रूद्र पूजा का अर्थ है – अच्छाई का सर्जन और बुराई का नाश । यह पूजा संर्पूणता को जन्म देती है जिससे बुराईयो का नाश होता है तथा जीवन में सत्वता व समद्धि आती है। Haryana: ज्वैलिंग में हितेश का स्टेट के लिए चयन

भगवान शिव की पूजा से नाकारात्मक वातावरण से मुक्ति व सकारात्मक वातावरण एवं ऊर्जा का सर्जन होता है जिससे शांति , प्रसन्नता व खुशहाली मिलती है। इस मौके पर दिव्या भारद्वाज , उर्वर्शी भारद्वाज व डा० सुमन सैनी ने भगवान शिव के भजन गाये जिससे सारा वातावरण शिवमय हो गया। Rudra Puja 3

इस पूजा में शक्ति, प्रविण, उर्मिला भारद्वाज, राजीव, डा कपिल कत्याल ,लाल किशन ,आकाश, विनय सैनी, बनवारी लाल अग्रवाल, विकास देव, नवीन अदलखा अनिल मखिजा, तरूण, संजय बसंल, विक्रम वर्मा व शहर से आयें अन्य भगतजनों ने भाग लिया।