Rewari: बावल में युवक की मौत, प्रेमिका पर Murder का मामला दर्ज

MURDER

Rewari: गांव चिरहाड़ा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियो के चलते मौत हो गई। युवक की मां की शिकायत पर हत्या के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है। परिजनो व ग्रामीणों ने दो पहले महिला के विरुद्ध कार्रवाई के लिए बावल  (Bawal DSP) डीएसपी को ज्ञापन भी सौंपा था।

बता दे कि बबली देवी ने बताया था कि 25 अप्रैल को उसके बेटे के पास शमशेर की प्रेमिका का फोन आया था। बताया की शमशेर ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। शमशेर एक युवती के साथ उसकी सहमति से रह रहा था। मौत के बाद उस समय पुलिस ने सामान्य कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम कराया था।

THANA BAWAL
बबली देवी का आरोप है कि शमशेर की हत्या प्रेमिका (Murder in Bawal) ने ही की थी। बार-बार वह बयान भी बदल रही थी। ग्रामीणों द्वारा ज्ञापन देने के बाद कसौला थाना पुलिस ने महिला पार्टनर के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

थाना कसौला शिव दर्शन का कहना है कि शमशेर के परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या का (Murder)  मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल जांच की जा रही है।