Best24News, Rewari: सीनियर सिटीजन क्लब आरडब्ल्यू ए, सेक्टर-4 रेवाड़ी की रविवार को आम सभा की बैठक हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन सेक्टर-4, रेवाड़ी की कार्यकारिणी के आगामी चुनाव रहा।बडी राहत: अब KMP एक्सप्रेस वे पर मिलेगी डायल 112 की सुविधा
आरडब्ल्यूए, सेक्टर-4 रेवाड़ी की वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 फरवरी 2024 को समाप्त होगा तथा इससे पहले नई कार्यकारिणी के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने के विषय में आज की बैठक में विचार विमर्श किया गया । 13 फरवरी के बाद कभी भी चुनाव करवाए जा सकते है।

सर्वसम्मति से सतबीर सिंह (सेवानिवृत प्रधानाचार्य) को आगामी चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी नियुक्त किया गया है, जो कि निर्धारित समय में अगली कार्यकारिणी के गठन के लिए चुनाव संपन्न करवाएंगे। उन्होंने कहा जिसकी आरडब्लूए मे वोट नहीं है वे अपनी मत बनावा सकते है।रेलवे स्टेशन पर मिला शव, नही हुई शिनाख्त, हाथ है गुदा है ॐ
ये रहे मौजद: बैठक में प्रधान अजय सिंह, उप प्रधान रामगोपाल, सचिव अनिल यादव एडवोकेट, सह-सचिव सुधा शर्मा, कोषाध्यक्ष राजकुमार, कार्यकारिणी सदस्य रामजस, महेश कुमार, ओम प्रकाश, बाबूलाल के अलावा एस॰ आर॰ कौशिक, एडवोकेट कुलदीप चौधरी, विश्व दत्त नहरिया, डॉ अभय सिंह यादव, अनिल कुमार, पवन कुमार यादव, यजदेव यादव,
संजीव दुआ, डॉक्टर राजेश कुमार, देवदत्त यादव, कृष्ण कुमार कालरा, सतनारायण, पन्नालाल सैनी, स्नेह सिंह, ऋषि यादव, वीरेंद्र यादव, मानसिंह, धर्मपाल, वीरेंद्र सिंह, रूपचंद, आई॰ एस॰ यादव, धीरेंद्र कुमार, पंकज यादव, अनिल शर्मा, पवन शर्मा इत्यादि मौजूद रहे।
















