Rewari: फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड: दामाद ने ही करवाई थी सुसर की हत्या

CRIME

रेवाड़ी: चार दिन पहले हुए फोटोग्राफर मोहनलाल हत्याकांड में पुलिस ने शनिवा को बड़ा खुलासा हुआ है। उसकी हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही दामाद रामजस ने शूटर को पैसे देकर कराई थी। शूटर दीपक को CIA की टीम ने राजस्थान के भिवाड़ी से गिरफ्तार कर लिया है। उसे कोर्ट में पेश कर दो रिमांड पर लिया गया है। जबकि दामाद आरोपी रामजस अभी फरार है।Rewari: NH 48 पर कार में तीन लोग जिंदा जले, चार की मौत, जानिए कैसे हुआ हादसा ?

re 1

रेवाड़ी जिले के गांव ढाणी सुंदरोज निवासी मोहनलाल (44) यादव नगर में परिवार के साथ रह रहा था। 7 नवंबर की रात उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने उसे फोटो खिंचवाने के लिए बुलाया। लेकिन वह घर नहीलोटा। गांव कालूवास के फ्लाईओवर के नीचे उसकी डेड बोडी पड़ी मिली थी।
जहरीली शराब प्रकरण में बडा खुलासा: कांग्रेस नेता ओर पुलिस के आशीर्वाद से चल रहा था कारोबार
जानिए कौन रामजस: आरोपी रामजस भी अलवर के गांव इसरोदा का रहने वाला है और फिलहाल सशस्त्र सीमा बल (SSB) में कार्यरत है। पुलिस की टीमें आरोपी रामजस की तलाश कर रही है। रामजस के कहने पर ही दीपक ने उसकी हत्या की थी।