धारूहेडा: सर्दी व कोहरे के चलते शिक्षा की ओर सभी स्कूलो में पहली से बाहरवी तक एक जनवरी से 15 जनवरी तक शीत कालीन अवकाश घोषित किया हुआ है। लेकिन कस्बे के स्कूल संचालक सरेआम विभाग के नियमों की धज्जिया उडाई जा रही है।रेल यातायात इन दिन रहेगा प्रभावित, फुलेरा-रेवाड़ी रेलगाड़ी भी रहेगी रद्द… जानिए शेड्यूल
अवकाश के बाजवूद कस्बे छह स्कूलो बसे सुबह सुबह बच्चो को लेने गावं पहुंची है। कई अभिभावको ने विरोध भी किया, लेकिन स्कूल प्रबंधन की मनमानी के चलते कुछ नहीं कर पाए।
अभिभावकों का विरोध: रसगण के रहने वाले दीपक यादव डीसी को मेल भेजकर बताया कि अवकाश होने के वावजूद कई निजी स्कूल खुल गए। बुधवार को ठिठुरन के बीच बच्चों को स्कूल जाना पड़ा। निजी स्कूल खुलने का अभिभावकों ने विरोध किया है।NIA का बड़ा एक्शन: रेवाडी व नारनोल सहित हरियाणा के 15 व राजस्थान के 10 ठिकानों पर रैड
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के 15 जनवरी तक स्कूल बंद करने के आदेश के बाद भी निजी स्कूल खोल दिए। शिक्षा विभाग आदेश जारी कर इतिश्री कर रहा है। विभाग को स्कूल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।