Rewari: हरियाणा के रेवाड़ी शहर के मॉडल टाउन स्थित गांधी चौक पर रविवार रात (Hitachi company) को हिताची कंपनी के एसी सर्विस सेंटर में (Fire in Rewari) ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के साथ भंयकर आग गई।Blast in AC service center आग लगने की सूचना से अफरा तफरी मच गई।
पडोसियो ने बताया कि रात को एसी के कंप्रेसर फटने से 2-3 बार ब्लास्ट भी हुए। धमाकों की आवाज से पूरा इलाका सहम गया। लोगो ने बाहर निकलकर देखा तो पहली मंजिल पर आग लगी हुई थी।
दमकल विभाग ने बताया कि Hitachi company आग इतनी तेज व भयानक थी कि चारों तरफ काला धुआं फैल गया। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।