Rewari: जाट समाज रेवाड़ी की एक बैठक सेक्टर 3 रेवाड़ी में हुई, जहां पर Col RKS सुहाग Retd ने सामाजिक सरोकार के लिए जाट समाज रेवाड़ी को दो लाख रुपए नकद प्रधान सूरत सिंह को भेंट किए।
प्रधान सूरत सिंह ने समाज के लिए इस तरह योगदान से काम चलता है। सभी लोगो के सहयोग से यहा जाट समाज (Jat samaj Rewari) का कार्यालय बना गया था। योगदान देने पर कर्नल साहब का हृदय से आभार व्यक्त किया। कर्नल साहब ने आगे भी समाज के लिए योगदान देने का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के लिए आवाहन किया कि जो लोग सक्षम हैं वो धन से मदद करें।
जो समय दे सकते हैं वो वो तन से मदद करें और जो ये सब नहीं कर सकते तो कम से कम मन से तो सभी साथ रहें।इस अवसर पर जाट समाज रेवाड़ी के उप प्रधान डीपी सिंह बढ़ेसरा,कोषाध्यक्ष अजीत सिंह धनखड़, सुरजीत सिंह पहलवान आदि मौजूद रहे।