Rewari: निकाली रैली, पटाखे न जलाने का दिया संदेश

railly 11zon

रेवाड़ी: हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व एक निजी स्कूल की ओर से बुधवार को दिवाली पर पटाखे न जलाने का संदेश देते हुए गांव फिदेडी में जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान बच्चों ने अपने हाथों में पर्यावरण बचाने और पटाखे न जलाने के स्लोगन लेकर लोगों को जागरूक किया।Dharuhera: नपा ने अतिक्रमण करने वालो के काटे चालान
WhatsApp Image 2023 11 08 at 11.44.53 AM 1 11zon

क्षेत्रीय अधिकारी हरिश शर्मा ने रैली को रवान हुए बताया कि जागरूकता के लिए कई स्थानो पर इस तरह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिमनें बच्चे विभिन्न स्थानों पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया National Sports: कोयंबटूर में रिया यादव ने लहराया परचम

उन्होंने कहा कि दिवाली पर अधिक पटाखे जलाने से प्रदूषण खतरनाक स्तर तक पहुंच जाता है। ऐसे में लोगों को दीप जलाकर दिवाली का त्योहार मनाने के लिए प्रेरित किया गया। प्राचार्या वेशाली ने पटाखे नहीं जलाने का संकल्प दिलाया। इस मौके पर सरिता, प्रियंका, भारती चंचल, पूनम, सुशीला, सपना आदि मौजूद रही।

About Harsh Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 4 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट का ओथर हूँ। यहां राजनैतिक, समस्या व प्रेसनोट अपडेट करता हूं।

View all posts by Harsh Chauhan