हरियाणा: हरियाणा में एचएसवीपी के सेक्टरो की हालत बदहाल है। कई लोग टूटी सडके पर योग करके तो कहीं पोधारोपण करते रोष जाहिर कर रहे है। लेकिन प्रशासन की ओर से इस प्रदर्शनो को लेकर काई फर्क नहीं है।Haryana News: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जुलाई को नामांकन और 13 को मतदान
प्रधान के फैसले से उडी अधिकारियों की नींद
कोसली में सेक्टर को विकसित कर दिया, लेकिन सुविधाओं के नाम कुछ नहीं है। आरडब्लूए की ओर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण कोई कई बार पत्र लिखे लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई है।

कस्बा में एकमात्र रेजिडेंट सेक्टर में मूलभूत सुविधाओं को लेकर यहां रहने वाले लोग तरस गए है। सबसे बड़ी परेशानी सड़क कम गड्डे ज्यादा बने हुए हॅै।Haryana News: पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जुलाई को नामांकन और 13 को मतदान
विरोध का अननाया अनोखा तरीका
कोसली RWA के प्रधान राकेश शास्त्री ने विरोध का अनोखा तरीका अपनाते हुए चप्पल पहनना ही छोड़ दिया। उनका कहना है कि जब तक सेक्टर में सड़क और पानी जैसे मूलभूत सुविधाएं ठीक नहीं होगी तब तक वे पैरों में चप्पल नहीं पहनेंगे।
फोन तक नहीं उठाते अधिकारी
RWA प्रधान ने कहा कि किसी भी कार्य के लिए जब अधिकारियों को फोन किया तो उनके फोन तक नहीं उठते। एचएसवीपी द्वारा कोई भी कार्य अब तक नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जब तक सड़कों का कार्य शुरू नहीं होगा तब वह चप्पल नहीं पहनेंगे।Haryana: सैनिकों की खान Rewari से NCC गायब, CM के पास पहुंचा मामला
सुविधाओं के नाम पर कुछ नहीं
सेक्टर को बने हुए 15 साल हो गए, लेकिन आज तक सडक तक रिपेयर तक नहीं की गई है। सेक्टर के पार्कों में रेन शेड भी नहीं है और सभी ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी पूरी तरह टूटी हुई है। सेक्टर में स्ट्रीट लाइट भी कुछ घरों के सामने ही है, पूरा सेक्टर अंधेरे में ही रहता है।
















