Rewari Police को मिली बडी सफलता: कंपनी कर्मी पर फायरिंग करने वाले तीन घंटे में काबू

iring

हरियाणा: हरियाण के जिला रेवाड़ी में शुक्रवार को एक कंपनी कर्मचारी पर गोली चलाने वाले आरोपियों को पुलिस ने तीन घंटो में ही गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला झज्जर के गांव न्याला निवासी नितिन कुमार उर्फ अजय कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह व दीपू उर्फ रवि पुत्र कलीराम के रूप में हुई है। Haryana: राजस्थान में JJP ने फूंका चुनावी बिगुल, दुष्यंत चौटाला कर रहे रोड शो, जानिए कहां से लडेगी चुनाव

जानिए क्या था मामला: गांव जलालपुर निवासी शिव कुमार ने अपनी शिकायत में बताया कि वह एजी कंपनी में काम करता है। वह शुक्रवार को जेआरडी कंपनी के पास खड़ा था। वहां पर दुष्यंत उर्फ मोहित मीणा, उसका पापा, रवि निवासी नयाला, गुल्लू व तीन अन्य युवक खड़े हुए थे। तीनों लड़कों को वह नहीं जानता। दुष्यंत ने उस पर गोली चला दी।

धमकी देकर फरार: आरोपी उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। जिस सूचना पर थाना कसौला पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

दो आरोपी काबू: वारदात को अंजाम देने वाले जिला झज्जर के गांव न्याला निवासी नितिन कुमार उर्फ अजय कुमार पुत्र नरेंद्र सिंह व दीपू उर्फ रवि पुत्र कलीराम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपियों को पेश अदालत कर उचित पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

……………………………………..