धारूहेड़ा: शहर के पार्कों के रखरखाव का जिम्मा अब स्थानीय आरडब्ल्यूए (RWA) व अन्य संस्थाओं को सौंपने की तैयारी है। इसके लिए नगर पालिका की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। इच्छुक संस्थाओं को 20 जुलाई तक नगर पालिका कार्यालय में आवेदन करना होगा।Rewari: हरियाणा रोडवेज सहित 6 बसों की बैट्री चोरी
बता दें कि पहले एचएसवीपी की ओर से आरडब्ल्यूए व अन्य संस्थाओं को ही पार्क मेंटेन करने की जिम्मेदारी थी। लेकिन एचएसवीपी की ओर से इन पार्को को नपा के अधीन करने के बाद नपा ही इन पार्को की देखभाल कर रही थी।

हो चुका है नोटिस जारी: शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय द्वारा दिसंबर 2022 में यह निर्णय लिया था कि पार्कों के टेंडर छोड़े जाने की बजाय संबंधित आरडब्ल्यूए या फिर अन्य एनजीओ को यह काम दिया जाए। इसके लिए प्रदेशभर के सभी निकायों को उक्त आदेश का पत्र जारी कर दिया गया था।
धारूहेड़ा नगर पालिका द्वारा शहर के सभी 17 वार्डों के पार्को के रखरखाव का जिम्मा संस्थाओं को सौंपा जाना है। धारूहेड़ा में कुल 31 पार्क है। नपा उपेचयरमैन अजय जांगडा ने बताया कि सेक्टरवासियो की शिकायतें थी कि पार्को मे कार्य नहीं हो रहे है, इसी के चलते यह निर्णय लिया है। Rewari: भोले शंकर का जागरण बुडोली में 14 को
20 जुलाई तक करेंं आवेदन: नगर पालिका की ओर से सूचना जारी कर दी गई है। जो संस्थाएं यह जिम्मेदारी लेना चाहती है उन्हें 20 जुलाई तक नगर पालिका कार्यालय में आवेदन करना होगा। इच्ुक आरडब्लूए ईमेल के माध्यम से भी भेजे जा सकते हैं।
केवल पंजीकरण आरडब्लूए की है वेध: धारूहेड़ा के सेक्टर चार व छह में कुल 31 पार्क है। जिन संस्थाओं को पार्कों के संभालने की जिम्मेदारी मिलेगी, उसे सरकार द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार नगर पालिका द्वारा भुगतान भी किया जाएगा।
हरिश कुमार, जेई नपा धारूहेड़ा

















