Rewari News: नशे से दूर रहने के लिए युवाओं को किया प्रेरित

SPORT POLICE

Rewari News : स्थानीय पुलिस की ओर रविवार को बजरंग नगर में क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित करवाई। प्रतियोगिता में चार टीमों ने भाग लिया। सेक्टर छह थाना प्रभारी संजय सिंह ने युवाओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शरीर और मस्तिष्क पर बहुत ही गलत प्रभाव डालता है। नशे का आदी होना आसान है, लेकिन इस लत से छुटकारा पाना बेहद मुश्किल है।

नशे की लत के कारण होने वाले स्वास्थ्य के नुकसान की भरपाई करना बेहद कठिन है। नशे के कारण व्यक्ति का सामाजिक व पारिवारिक जीवन तबाह हो जाता है।

इस मौक पर गढी अलावलपुर, सेक्टर छह धारूहेड़ा, दरापुर व धारूहेडा से टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर एएसआई महिपाल, एएसआई रविकांत, एसपीओ चरण मौजूद रहे।