Rewari News: जिला रेवाड़ी में बदमाशों का कहर नही थम रहा है। कस्बे के गांव महेश्वरी की गोयल कालोनी में कमरे पर खाना खा रहे एक श्रमिक पर आधा दर्जन युवको ने लाठी डंडो से हमला कर दिया। इतना ही आरोपितो ने उसके कमरे में सामान में तोड फोड कर दी। फिलहाल वह निजी अस्पताल में भर्ती हैं।
थाना सेक्टर छह थाना धारूहेड़ा पुलिस को दी शिकायत में मध्य प्रदेश के थाना गैसाबाद के गावं हिनोता कला के रहने वाले रामदीन ने बताया कि वह गोयल कालोनी में रहता है। उसके साथ ही मध्यप्रदेश के गांव जरोंदा को रहने वाला केश कुमार भी रहता है।Rewari News
रामदीन का आरोप है जब वे दोनो कमरे पर खाना खा रहे थे तभी कालोनी के रहने वाला मोहित पंडित छह लडकों के साथ हमारे कमरे पर आया । दो युवकों ने तोड फोड शुरू कर दी जब वह विरोध करने लगा तो उसके मारपीट शुरू कर दी। मारपीट से वह घायल होकर बेहोश हो गया।
जब उसे होश आया तो वह अस्पताल में था। पुलिस ने घायल के बयान पर मारपीट करने व कमरे में तोड फोड करने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

















