कहा अगर रेवाडी में हमारा MLA होता तो नहीं रुकता काम
Rewari News: गुरुग्राम लोकसभा प्रत्याशी बनाए जाने के बाद पहली बार रेवाड़ी पहुंचे केंद्रीय मंत्री राव इंदरजीत सिंह का गर्म जोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। भले ही केंद्रीय मंत्री लोकसभा में भारी मतो से जीत दर्ज करवाई हो लेगी, रेवाडी में भाजपा की गुटवाजी व हार का मलाल अभी भूला नही पाए है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अभी किसी और पार्टी का कैंडिडेट हमारे सामने नहीं है इसलिए पूर्ण रूप से प्रचार में नहीं जुटे हैं। 2019 की तरह इस बार भी हरियाणा 10 की 10 सीट जीत कर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का काम करेंगे। इस बार पिछली बार से भी ज्यादा मतों से जीत होगी।
मोदी के नाम चुनाव
विपक्षियों को लगता है कि अगर लोकसभा मे हारते हैं तो कहीं विधानसभा भी हारना न पड़ जाए। आज भाजपा मोदी के नाम पर चुनाव लड़ रही है और विपक्ष भी मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ रहा है। वहां भी पहले नाम मोदी का ही आता है।
भाजपा के जिला अध्यक्ष प्रीतम चौहान ने इस बैठक की अध्यक्षता करते कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इंद्रजीत सिंह की साफ छवि सच्चाई और ईमानदारी को देखकर रेवाड़ी की जनता इस बार के लोकसभा चुनाव में भी भारी मतों से राव इंद्रजीत सिंह को जिता कर छठी बार देश की सबसे बड़ी पंचायत में भेजने का काम करेगी।
ये रहे मौजूद: इस दौरान कैबिनेट मंत्री डॉक्टर बनवारी लाल, कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, पूर्व मंत्री, पूर्व प्रत्याशी, सभी प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल, मोर्चो एवं प्रकोष्ठो, विभागों के कार्यकर्ता एवं अध्यक्ष उपस्थित रहे तथा सब ने राव साहेब का जिला कार्यालय आने पर स्वागत किया।