Former Home Minister late Kanhaiya Lal Poswal: हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री एवं पूर्व राज्यसभा सांसद स्वर्गीय कन्हैया लाल पोसवाल के103वें जन्मदिवस पर शुक्रवार को राजेश पायलट चौक पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई।Rewari News
भाजपा की जिला अध्यक्ष वंदना पोपली ने पूर्व मंत्री के कार्यों एवं उनके जीवन प र प्रकाश डालते हुए अनेक संस्मरण बताए एवं स्वर्गीय पोसवाल के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।Rewari News
वंदना पोपली जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी व गुर्जर समाज के जिलाध्यक्ष चरण सिंह खटाणा के नेतृत्व में किया गया और समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।Rewari News
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय पोसवाल 1952 से 1962 तक रेवाड़ी नगर पालिका के चेयरमैन रहे। 1962 में गुडगांव, 1968 व 1972 में सोहना तथा 1977 में छछरौली से विधायक रहे। 1996 में उन्हें राज्यसभा सांसद बनाया गया। former Home Minister late Kanhaiya Lal Poswal
ये रह मोजूद: इस अवसर पर राजेश सरपंच आसलवास, निहाल नम्बरदार, धर्मबीर सरपंच, बिरेंद्र रावत, प्रीतम लंबरदार पातुहेड़ा, कप्तान दयाराम, डॉ. पप्पू, घिसाराम चेयरमैन, एडवोकेट भूपेंद्र दायमा, एडवोकेट हरीश, जगराम, संदीप, सरपंच रामसिंह, सूरज बरबरा, कालू चौहान, धर्मबीर पोसवाल, अमर सिंह, हनुमान छावड़ी, बनी सिंह पोसवाल, रवि पोसवाल, राजपाल सरपंच, प्रेम सरपंच, त्रिलोक चंद एडवोकेट, विनोद प्रधान, Rewari News
लीलाराम, पप्पू नंबरदार, रामौतार चेयरमैन, सुभाष चेयरमैन छवड़ी, तेजराम दायमा, फूषाराम, बलबीर कसाना, केहर सिंह पोसवाल, पप्पू पोसवाल, गजराज यादव, नवीन पोपली, रोहतास सिराधना, दलीप छावड़ी, जसवंत छावड़ी, प्रकाश रावत, हरदयाल पोसवाल, विपिन ढिल्लन, गौरव रायचन, ताराचंद, जयकरण तोंगड़, लोकेश तोंगड़, जय तोंगड़, एडवोकेट अजय तोंगड़, एडवोकेट हर्षित तोंगड़, अमन तोंगड़ आदि शामिल रहे।