मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: भगत सिंह चौक धारूहेड़ा में ट्रैफिक लाइटें ठप, जाम से बुरा हाल?

On: July 8, 2024 12:32 PM
Follow Us:

जून माह में भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक लाइटें के उल्लंघन को लेकर एक भी चालान नहीं
Rewari News: धारूहेड़ा शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के प्रति प्रशासन कितना संजीदा है, इसका उदाहरण भगत सिंह चौक पर लगी ट्रैफिक लाइटें हैं। इन ट्रैफिक लाइटों पर प्रशासन लाखों रुपये खर्च कर चुका है, लेकिन फिलहाल छह दिन से ये लाइटें बंद पडी हुई। इतना ही नहीं पिछले एक माह से ट्रैफिक लाइटें का सरेआम उल्लंधन किया जा रहा है।

भगत सिंह चौक पर ट्रैफिक का दवाब निरंतर बढ़ता जा रहा है और सुबह-शाम के वक्त लोगों को काफी समय जाम में बर्बाद करना पड़ता है। बता दे कि नगर पालिका की तरफ से करीब दस माह पहले भगत सिंह चौक लगने वाले जाम को देखते हुए भगत सिंह चौक ट्रैफिक लाइटें लगवाई गई थी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा के लाडवा में बनेगा आधुनिक खेल स्टेडियम, CM सैनी ने कर दी घोषणा

JAM 2

उस समय लगभग 18 लाख रुपये की लागत से ये लाइटें लगवाई गई थी, लेकिन लगने के बाद से ये लाइट पिछले माह जून में 15 दिन तक बदं रही थी। वही जुलाई माह में भी लगातार एक सप्ताह से बंद पडी हुई है।

ट्रैफिक लाइटों को उल्लंघन का चालान नहीं: पिछले एक माह से भगत सिंह चौक पर धडल्ले से टैफिंक लाइटों का उल्ल्ंधन किया जा रहा है। पिछले एक माह में यहां पर कोई भी चालान नही किया गया है। इसी चलते वाहन चालकों के होसले बुंलद होते जा रहे है।

यह भी पढ़ें  Cyber city: 280 दिन में 5000 करोड की शराब गटक गए इस शहर के लोग

सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं: भगत सिंह चौक रात को आये दिन वहान ट्रैफिक लाइटें को टक्कर मार देते है। ऐसे में ये लाइटे खराब हो जाती है। खंबे सुरक्षित ही नहीं है। इसी कारण बार बार वाहनों से ये टूट रहे है। पिछले दो माह में दो बार वाहनो की टक्कर से पोल टूट चुके है।

लाइटों को लेकर सुझाव

  • सभी खंबो पर सुरक्षा के लिए लोहे कि ​ग्रिल लगाई जाए ताकि किसी वाहन की टक्कर से पोल नही टूटे
  • लाइटों को डिवाइडर पर लगाया जाए ताकि वाहनों की टक्कर से बचाव हो सके
  • पुलिस की ओर यहां पर वाहन चालकों को जागरूक किया जाए ताकि सुरक्षा नियमों की पालना की जाए।
  • खंबो पर रेडियम इंटीकेशन लगाए जाए ताकि रात को चमक बनी रहे
    ………..

dalip singh trificफिलहाल ट्राफिक लाइट बंद है। इन लाइटें की मेंटीनेंट नपा के अधीन है। इस बावत नपा के अधिकारियो को अगवत करवा दिया गया है। नियमों के तोडने पर चालान किए जा रहे है। लाइटें बंद होने से चालान नही हो सके।
दलीप कुमार, यातायात प्रभारी, धारूहेड़ा

 

यह भी पढ़ें  Rewari News: पुलिस थाने पहुंचे RPS School के 20 बच्चे ?

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now