Rewari News : सेक्टर चार की समस्याओं को लेकर सोमवार को रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (RWA Sector 4 Rewari) के प्रधान सुरेंद्र कुमार की अगुवाई में आरडब्लएू के मेंबर जिला उपायुक्त अभिषेक मीना से मुलाकात की तथा सेक्टर की समस्याओं से अवगत करवाया।
समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सोंपा। ज्ञापन के माध्यम से (DC Rewari) बताया कि सेक्टर चार में चोरो का आंतक है। पिछले एक माह में छह गाडियां चोरी हो चुकी है तथा तीन घरों में चोरी हो चुकी है।
इतना ही नहीं बेहसहारा पशु लोगों के लिए आफत बने हुए है। दिनभर बेहसहारा पशु व बदंर सेक्टर में धूम रहे है जो आए दिन महिला व बच्चों पर हमला कर देते है।
सेक्टर के कई पार्क बदहाल है। सेक्टरवासियो ने DC का स्वागत किय तथा शुभकामनांए दी। इस मौके पर सुरेश कुमार सेक्रेटरी , यजदेव उपप्रधान, विजय सिंह ज्वाइंट सचिव और सेक्टर के गण्यमान्य लोग मोजूद रहें।