Rewari News: भिवाड़ी में डकैती व ज्वेलर की हत्या के विरोध में शनिवार को रेवाड़ी के ज्वेलर्स ने अपनी दुकानें बंद रखी। वारदात से गुस्साए व्यापारियों ने दुकान बंद रखी सभी ज्वेलर्स व व्यापारियों ने इकट्ठा होकर लघु सचिवालय पहुंचकर एसपी से भी मुलाकात की तथा परिवार को न्याय दिलाने की मांग की।
बता दें कि राजस्थान के भिवाड़ी की सेंट्रल मार्किट में शुक्रवार शाम को 5 हथियार बंद बदमाशों ने कमलेश ज्वेलर्स के मालिक जय सिंह की गोली मार कर हत्या कर दी थी। Rewari News
हत्या करने के बाद बदमाश हरियाणा की ओर कार से फरार हो गए थे। जिस स्वर्णकार की हत्या की है वह जयसिंह रेवाड़ी शहर का रहने वाला था। गुस्साए रेवाड़ी ज्वेलर्स एसोसिएशन ने शनिवार को अपनी दुकान बंद रखी तथा एसपी से मिलकर मांगे की।Rewari News
बूथ खाली, सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति
एसपी रह चुके दीपक सहारण ने मोती चौक पर सुरक्षा के लिए पुलिस बूथ भी लगवाया था। लेकिन उस पुलिस बूथ में आज तक न तो कोई राइडर तैनात रहती है और न ही कोई पुलिस कर्मचारी रहता है।
पुलिस बूथ पर कीड़े मकोड़े, चूहे मारने वाली दवाई बेची जा रही हैं। पहले भी कई बार व्यापारी इसको लेकर विरोध जाता चुके है, लेकिन कोई सुनर्वा नहीं की जा रह है।
रेवाड़ी के व्यापारियों ने एसपी रेवाड़ी से मुलकात करके सुरक्षा बढ़ाई जाने की मांग की है। साथ ही व्यापारियों ने कहा कि बाजार में बनाए गए बूथ पुलिस कर्मी तैनात की मांग की हैRewari News