मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari News: सिर्फ एक लाख के लिए राजस्थान की युवती को सहकर्मी ने उतारा मौत के घाट

On: February 5, 2024 8:27 AM
Follow Us:

चिडावा की युवती की रेवाडी में निमर्म हत्या, स्कूटी बरामद
Murder news Rewari, Best24News : किस पर विश्वास करें। जिसके साथ नौकरी करती थी, उसी ने सिर्फ एक लाख रूपए के लिए युवती को मौत को घात उतार दिया। युवती राजस्थान के झुंझनू के  (Murder news) चिडावा की रहने वाली थी। वह रेवाडी में किराये पर रहकर हर्बल प्रोडेक्ट के सैल्ज् मैन के रूप में नौकरी कर रही थी।

sarita

शनिवार को मिली डेड बोडी: रेवाड़ी के बिहारीपुर गांव की बणी में (Murder news)  पुलिस को 36 वर्षीय महिला की डेड बॉडी मिली थी। पुलिस को जब डेड बॉडी मिली, तब तक कुत्तों ने शव को नोंच डाला था.। शव को रेवाड़ी के नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया गया है।Haryana News: ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों को अनुदान पर मिलेगें खेल उपकरण, जानिए नियम एवं शर्तें

यह भी पढ़ें  Haryana Political News: मोदी के मित्र राव इंद्रजीत को क्यों नहीं मिली मोदी कैबिनेट में जगह ?

पुलिस ने बताया कि बिहारीपुर गांव की बणी में एक महिला का  (Rewari news) शव होने की ख़बर मिली थी। ख़बर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी। छानबीन के बाद महिला की पहचान सविता के तौर पर हुई है। महिला शुकवार दोपहर से ही लापता थी।Haryana News: ग्राम पंचायतों व शहरी निकायों को अनुदान पर मिलेगें खेल उपकरण, जानिए नियम एवं शर्तें

DED BODI

सकूटी बरामद: पुलिस ने बताया सविता की स्कूटी बरामद कर ली है। सहकर्मी अरूण ने उसे एक लाख (Rewari news)  रूप्ए उधार लिए हुए थे। पैसे देने की बजाय अरूण ने अपने अन्य दोस्तो के सहयोग से उसे मौत के घात उतार दिया। पुलिस ने म़हिला का पोस्टटमार्टम करवाकर शव का मायके पक्ष को सौ दिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: हरियाणा पुलिस का सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार, 20 हजार की ले रहा था रिश्वत

शादीशुदा थी युवती: सविता शादी शुदा थी तथा उसके पति सुनील कुमार आर्मी में तैनात है। युवती ने (Murder in Rewari) सहकर्मी की सहायता करना महंगा पड गया। जिसकी सहायत की उसी ने पैसे न देने पडे इसके लिए उसकी जान ही ले ली।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now