Rewari News: फैमिली सुपर बाज़ार धारूहेड़ा में चोरी करने वाला चढा पुलिस के हत्थे

mool chor

Rewari News: थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा पुलिस ने सेक्टर-6 धारूहेड़ा मार्केट में फैमिली सुपर बाज़ार ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

 

गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान जिला जींद के गांव बवाना हाल किरायेदार हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-6 धारूहेड़ा निवासी शमशेर के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 12142 रुपये व अन्य सामान को बरामद कर लिया है।

सेक्टर 6 धारूहेड़ा निवासी निखिल सिंघल ने अपनी शिकायत में बताया था की उसने धारूहेड़ा के सेक्टर-6 मार्केट में फैमिली सुपर बाज़ार के नाम से दुकान कर रखी है। 23 जुलाई की रात एक युवक ने मॉल में सेंध लगा दी तथा ताला तोड़ कर नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गया है।

जिस पर पुलिस ने थाना सेक्टर-6 धारूहेड़ा में चोरी का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी। जो पुलिस ने सीसीटीवी कैमरो के चलते आरोपी जिला जींद के गांव बवाना व हाल किरायेदार हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-6 धारूहेड़ा निवासी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी किए गए 12142 रुपये व अन्य सामान को बरामद कर लिया है।

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan