Rewari News: यहां अलवर बाइपास (Bhiwadi News) पर स्कूटी सवार युवक से फाने झपटने वाले युवक को दुकानदारों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया है। आरोपित की पहचान भिवाडी के मोनिका ढाबे के पीछे झुग्गी झोपडी निवासी रिजवान के रूप में हुई।
थाना सेक्टर छह Dharuhera पुलिस को दी शिकायत में एमटैक सोसायटी खानुपर भिवाड़ी के रहने वाले अजय ने बताया कि वह स्कूटी से धारूहेड़ा से भिवाड़ी जा रहा था। उसका फोन आया गया तो उसने स्कूटी रोकी तथा फोन पर बात करने लगा।
पीछे से पैदल आया एक युवक उसका फोन छीन कर भाग गया। जब उसने शेार मचाया तो आस पास के दुकानदारो ने फोन छीनकर भागने वाले युवका को पकड लिया। सूचना पाकर सेक्टर छह पुलिस मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने फोन बरामद कर अजय को सोंप दिया तथा उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। जांच अधिकारी एसआई अनिश ने बताया कि उसे अदालत में पेश किया जहां से उसे से 14 दिन न्यायिक हिसारत में भेज दिया है।

















