Rewari News: जन्माष्टमी पर गोशाला में भूसा, नकदी व सामान किया भेंंट

gosala 2

Rewari News: : यहां के गरीब नगर स्थित नंदू गोशाला में सोमवार जंमाष्टमी पर्व पर सहयोग करने वालोंं का तांता लगा रहा। गौप्रेमी संघ गुरुग्राम द्वारा एक ट्रॉली भूसा दान दिया वही 10 से अधिक लोगो ने नकदी व अन्य सामान भेंट किया।

नंदू गोशाला चेरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान रोहित यादव ने बताया गोशाला में धारूहेड़ा ही नही भिवाडी व आस पास गुरूग्राग जिले के लोगों की ओर से खूब सहयोग किया जा रहा है।

सोमवार को लाला भोजराज एंड सन के मालिक रवींद्र गुप्ता द्वारा हरे चारे के लिए 7500 रूपए दिए, वहीं पंकज मंगला द्वारा अपनी पोती के जन्मदिन के उपलक्ष्य में 5100 रुपए तथा गौप्रेमी परमवीर यादव गुरुग्राम द्वारा 5100 रूपए दान दिए। वही धारूहेड़ा के कई दुकानदारो ने गुड व अन्य समान भेंट किया।