Rewari News: पुलिस अधीक्षक रेवाडी के नेतृत्व मे जिला पुलिस रेवाडी ने गत रात्री को अपराध पर अकुंश लगाने के लिए चलाया गया (Night Domination) नाईट डोमोनेशन अभियान चलाया गया।
जिला रेवाडी पुलिस द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने के लिए 11 मई की रात्री को 10 बजे से सुबह 4 बजे तक रात्री गस्त और नाकाबंदी की गई। इस अभियान मे जिला रेवाडी मे कुल 525 पुलिस कर्मचारी/अधिकारी की डयूटिया लगाई गई थी। जिला पुलिस रेवाड़ी द्वारा चैकिंग पार्टियां और नाकाबंदी करके विभिन्न स्थानों पर चैकिंग की गई।Rewari News
जो प्रत्येक थाना क्षेत्र के अनुसार अपराध की रोकथाम के लिए पर्यवेक्षण अधिकारी, प्रबंधक थाना और चौकी इंचार्ज और (Night Domination)थाना चौकी में तैनात फ़ोर्स नाकाबंदी और चैकिंग में रही। पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थानों और नाकाबंदी पर आने जाने वाले वाहनो को गहनता से चैक किया गया।Rewari News
\
अभियान के तहत पुलिस द्वारा रात को 10 बजे से तड़के चार बजे तक 1629 वाहनों की जांच की गई, इनमें से 51 वाहनों के चालान काटे गए तथा 3 वाहन इम्पाऊण्ड किए गए है। अभियान के दौरान पुलिस द्वारा 143 सावर्जनिक स्थानो को चैक किया गया तथा 55 लोगो के अजनबी पर्चे भरे गए है। पुलिस द्वारा अभियान के दोरान 73 बोतल व एक पव्वा अवैध शराब भी बरामद की गई है।Rewari News
नाईट डोमिनेशन अभियान (Night Domination)का उद्देश्य रात में अपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना तथा अपराधिक तत्वों के अंदर कानून का भय पैदा करते हुए आमजन को सुरक्षित रखना है।
नाईट डोमिनेशन करने पर आपराधिक और असामाजिक तत्वों में इस बात का भय भी बनता है की वह कोई गलत काम न करें। भविष्य में भी नाईट डोमिनेशन करके कानून व्यवस्था को पूर्ण रूप से नियंत्रित रखने के लिए अपराधों और अपराधियों पर लगाम हेतु प्रयास जारी रखें जायेंगे।Rewari News