Rewari News: : यहां की एक नाबालिग अपहरण करके अपने साथ ले जाने व दुष्कर्म करने के मामले में आरोपित युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बिहार के जिला बक्सर के गांव दखिनाव निवासी श्रवण कुमार के रूप में हुई है।
धारूहेड़ा में रह रहे उत्तर प्रदेश के एक युवक ने थाना धारूहेडा में 14 वर्षीय बहन के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। परिजनों ने पडोस मे रह रहे श्रवण पर अपहरण करने का आरोप लागया था। थाना धारूहेड़ा ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी।
पुलिस ने नाबालिग को दिल्ली के शाहदरा से बरामद कर लिया था। नाबालिग के बयान व मेडिकल जांच के बाद नाबालिग से दुष्कर्म होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी श्रवण को बिहार से गिरफ्तार करके एक दिन के ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मगलवार को आरोपी श्रवण कुमार सिंह को अदालत पेश कर जेल भेज दिया गया है।














