धारूहेडा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित रिवेंट कंपनी में 11 वी हैल्थ् चैकअप एवं स्पोर्ट मीट का आयोजन किया गया। डीएसपी जमाल खान व डीएसपी बावल से राजेश कुमार ने मशाल जलाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।
Surajkund: अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले में पहुंचे रहे 45 देशो के सेनानी, देखिए झलकियां डीएसपी ने प्रतियोगियों को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतियोगिता के नियमों का पालन करते हुए सच्ची निष्ठा एवं ईमानदारी से प्रतियोगिता में भाग लेने की शपथ दिलाई गयी । उन्होंने बताया कि खेल प्रतियोगिताओं से आपसी भाईचारा एवं एकता बढती है।

खेलों से शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनता है । डीएसपी बावल ने सुरक्षा नियमो की पालना करने तथा साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक किया। प्रतियोगिता मे क्रिकेट, रेस, बेडमिंटन, टग ओफ वार, ड्राईम, मॉडल, रंगोली आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई।

डा रवि रंजन ने कहा देश मे दस फिसदी लोग हदय गति से रूकने से मर रहे है। अगर लोग जागरूक हो तो बेसिक लाईफ स्पोट देकर ऐसे मरीजो को बचाया जा सकता है। उन्होंन कंपनियो व सामाजिक सगठनो में इस तरह के निशुल्क कार्यक्रम आयोजित करवाने की बात कही। मंच संचालन विपिन कुमार ने किया।
Haryana News: गडकरी ने किया ऐलान: इस हाईवे पर दोडेगे इलेक्ट्रिक वाहन, देखिए फोटोज
य रहे मौजूद: इस मौके पर प्रकाश खोसे, प्यूष गुप्ता, मुनीश चावला, चंद्रकात, शेखर गुप्ता, संजय अरोडा, अरूण अग्रवाल, विकास डा जयप्रकाश, रवि शंकर, कुणाल, डिप्टी लैंबर कमीशनर एसएस सैनी, डा रवि रंजन, मनीष मीना, सुधीर कोल, आजाद सिंह, उदय सिंह, विकास, राजेश, अखिलेश, हरफूल, निहाल, राजेश यादव, वरूण, संजय, संदीप, सुमित्रो, डा मनोज, डा ललित, सजंय, विजय आदि मौजूद रहे।

















