Rewari News: फॉर्च्यूनर कार का सीशा तोड नकदी व मोबाइल चोरी

car se chori

रेवाड़ी: जिले में चोरियों पर अंकुश नही लग पा रहा है। Chor  अंसल टाउनशिप से कार का सीसा तोडकर कर 1 लाख 14 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सैमसंग फोन चोरी कर ले गए।

पुलिस को दी शिकायत में रेवाड़ी शहर के हुडा बाईपास स्थित सेक्टर-19 स्थित अंसल टाउनशिप में रहने वाले सचिन यादव ने बताया उसके भाई के फॉर्च्यूनर कार है। वह कार कहीं गया था तथा रात को उसने पार्किंग में खडा कर दिया।

कार में भूल गया फोन व नकदी

रात को वह अपनी कार में 1 लाख 14 हजार रुपये और करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत का सैमसंग फोन भूल गया। सुबह जब वह कार के पास पहुंचा तो कार का पीछे वाला शीशा टूटा हुआ था। इतना ही नहीं कार का डैशबोर्ड फटा हुआ मिला तथा वहां से मोबाइल व कैश गायब मिला।

पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस की ओर से सीसीटीवी खंगाले जा रहे है ताकि सुराग मिल सके।