Rewari News : शहर के सेक्टर चार में रविवार को टाकाहाटा कर्मचारी संघ की ओर से धूमधाम से गाजे बाजे के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया । गणपत्ति बाबा मोरिया के जयकारो से रेवाड़ी गूंज उठा।Rewari News
श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के उद्घोष के साथ ढोल-नगाड़ों और अबीर गुलाल बरसाते हुए मूर्ति का विसर्जन करने पहुंचे। वहां बार मूर्ति का विसर्जन किया।Rewari News
इस मौके पर विकास शुक्ला, मनु तनेजा, प्रदीप्ता ओझा, कादंबनी नायक, योगेश राणा, जगबन्धु, शुभम, सत्येंद्र मेघवाल , मनोरमा , राकेश , राजेश जोशी , हिमांशु आदि मौजूद रहे ।Rewari News